2025-26 में ऐसा होगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन !!

2025-26 में ऐसा होगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन।

₹600 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाला नया स्टेशन विरासत और नवीनतम तकनीक का मिश्रण होगा और रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी भी दे चूका ।

NER के महाप्रबंधक चंद्र वीर रमन ने कहा कि गोरखपुर की विरासत और स्थलचिह्न दोनों नए विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के वास्तुशिल्प डिजाइन में प्रतिबिंबित होंगे।

अन्य तथ्य :-

  • वर्तमान में, गोरखपुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 93,000 यात्री ट्रेन से आते और जाते हैं।
  • इसके अलावा, 31,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में 44 लिफ्टों और 21 एस्केलेटर के साथ एक छत होगी।
  • यहां एक रूफ प्लाजा, फूड आउटलेट, वेटिंग हॉल, एटीएम और बच्चों के खेलने का क्षेत्र भी होगा।
  • रेलवे स्टेशन के भवन के अंदर होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अस्पताल की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *