nEW Proposed line

कुसम्ही और उनौला के बीच 12 किलोमीटर लंबी Y-लेग बाईपास रेल लाइन बनाई जाएगी

nEW Proposed line
gorakhpur

रेलवे ने गोरखपुर जंक्शन पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

वर्तमान में कप्तानगंज से देवरिया सदर या बापूधाम एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों को गोरखपुर जाना पड़ता है, क्योंकि कोई वैकल्पिक रूट नहीं है। अब कुसम्ही और उनौला के बीच 12 किलोमीटर लंबी Y-लेग बाईपास रेल लाइन बनाई जाएगी, जिससे ट्रेनें गोरखपुर होकर बिना जाए देवरिया, मऊ और बनारस की ओर जा सकेंगी।

इस बाईपास के बनने से गोरखपुर स्टेशन पर लोड कम होगा

कुसम्ही और उनौला को जंक्शन का दर्जा मिलेगा। इससे चंपारण से लंबी दूरी की ट्रेनें आसानी से चल सकेंगी और रूट की क्षमता बढ़ेगी। फिलहाल इसकी फाइनल लोकेशन सर्वे चल रहा है और 2026-27 के बजट में फंड मिलने की उम्मीद है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *